जोधपुर संवाददाता संतोष रेवाड़िया / मेहरानगढ़ दुखांतिका के दिवंगगत 216 युवाओं की स्मृति में नवरात्रा महोत्सव का आयोजन हो रहा है जो युवा शक्ति संगठन भगत की कोठी के तत्वाधान में 30 सितंबर 2008 को प्रथम नवरात्रा के दिन मेहरानगढ़ दुखांतिका में भगत की कोठी के सात युवाओं सहित 216 युवाओं की अकाल मृत्यु हो गई थी! तब से दिवंगत आत्माओं को न्याय दिलाने का संघर्ष आज दिन तक जारी है!नवरात्रा महोत्सव के माध्यम से 36 कौम महिला घुड़ला समूह की महिलाओं के लिए द्वारा गरबा महोत्सव में बच्चों को फैंसी ड्रेस, डांस, मेहंदी, चित्रकला, रंगोली व म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन कर अष्टमी के भोज से उनकी नेक दुआएं दिवंगत 216 युवाओं की आत्मा को तृप्त कर शांति प्रदान करेगी ! इस पूरे कार्यक्रम में महिला घुड़ला समूह की रेखा गौड़, धनवंती टाक, रिंकू लिम्बा, मधु गौड़, रानी राव ,कोमल भाटी, अंजना पटेल, लीला, खुशबू, अनीता बोराणा, सुशीला प्रजापत, पिंकी, हेमलता, उषा पवार, बिंदु पवार, मधु भाटी, नैनी देवी व्यवस्था संभाल रही है! युवा शक्ति संगठन के विजय राव ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त मोहल्ले वासियों द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जा रहा है जिससे कार्यक्रम को भव्यता प्रदान किया जा सके!
Back to top button
error: Content is protected !!