लूणावास भाकर में ‘तेजा दशमी महोत्सव’ में संसदीय कार्य, विधि एवं न्याय मंत्री ने की शिरकत
तेजाजी महाराज के सिद्धांतों से प्रेरणा लेकर जीवन में अनुसरण करें—श्री पटेल
जोधपुर.संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को शिव गांव, लूणावास भाकर में आयोजित ‘तेजा दशमी’ महोत्सव के अवसर पर लोकदेवता श्री वीर तेजाजी महाराज के पवित्र दर्शन किए और मेले में उमड़े हजारों भक्तों के साथ श्रद्धा और आस्था से परिपूर्ण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।मंत्री पटेल ने इस अवसर पर श्री वीर तेजाजी महाराज के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हुए कहा कि तेजाजी महाराज के जीवन और उनके सिद्धांत हमें सच्चाई, न्याय और परोपकार का मार्ग दिखाते हैं। पटेल ने कहा कि तेजाजी महाराज की वीरता, बलिदान और सच्चाई की कहानी सदियों से लोगों के लिए प्रेरणादायक रही है। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से आह्वान किया कि हमें उनके जीवन से सीख लेकर आपसी भाईचारा और सहयोग का संदेश फैलाना चाहिए।इस अवसर पर पूर्व प्रधान शेलाराम सारण, उपप्रधान पंचायत समिति धवा शेराराम पावड़, रावताराम वींजारिया, भँवराराम, ओमाराम गोदारा, छोटू सिंह, ख़िवराज जांगीद उपस्थित रहे ।