जल संसाधन मंत्री की अध्यक्षता में विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक हुई आयोजित
जोधपुर,जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत की अध्यक्षता में बुधवार को सर्किट हाउस में जल संसाधन विभाग की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन सहित विभागीय परियोजनाओं की समीक्षा कर अद्यतन प्रगति की जानकारी ली।जल संसाधन मंत्री श्री रावत ने कहा बजट घोषणाओं सहित सभी परियोजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन और प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को बेहतर गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।बैठक में सेई नदी पर बांध निर्माण कार्य,सालगांव बांध निर्माण,बिलिया आरडब्लूआर एवं बतीसा नाला एमआईपी, राजीकावास बांध परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा हुई।साथ ही जंवाई बांध से जोधपुर फीडर नहर जीर्णोद्धार, जोजड़ी नदी पुनरुद्धार की डीपीआर,गुढ़ामालानी नहरी तंत्र के सुदृढ़ीकरण,अरणियाली लिफ्ट माइनर एवं फूटिया बांध जीर्णोधार सहित बजट घोषणाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा हुई।ये रहे उपस्थित*बैठक में अधीक्षण अभियंता (जोधपुर सर्किल) श्री रिनेश सिंघवी, अधीक्षण अभियंता (पाली) श्री एनआर रोत,अधीक्षण अभियंता (जोधपुर जोन) श्री प्रहलाद राय खोईवाल, अधिशासी अभियन्ता श्री धर्मेश एवं श्री ओंकार बैरवा सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।