जोधपुर.अद्यक्ष निरूपा पटवा द्वारा आमजन व ग्रुप के लोगो के लिय आयुर्वेदिक निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच व परामर्श व दवा वितरण शिविर का आयोजन किया जायंट्स ग्रुप की सदस्य उर्मिला भंडारी कि सहयोग से और तुलसी आयुर्वेद हॉस्पिटल व पंचकर्म के संयुक्त तत्वावधान शिविर आयोजित किया गया जिसमें आयुर्वेदिक प्रोडक्ट आदि के बारे में विस्तार से बताया गया जिसमें जोधपुर के उम्मेद चौक के डॉ गौरव सोलंकी द्वारा महिलाओं का फ्री सेशन सेमिनार आयोजित किया निरूपा पटवा ने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिय अपने ग्रुप की महिलाओं के लिय उनकी लाइफस्टाइल सुधारने व आजीविका बढ़ाने के लिय कार्यशाला आयोजित की गई जायंट्स ग्रुप के सचिव ममता चोर्डिया द्वारा मिलकर ये प्रयास किया गया 50 से ज़्यादा महिलायें व आमजन लाभान्वित हुए और सफल प्रयास किया गया जायंट्स ग्रुप ऑफ़ रॉयल लेडीज ग्रुप , अब तक के कार्यकाल में यह ग्रुप ऐसे ही समाज का हर समय हर कार्य सब के साथ करता आया है इस प्रकार के कार्य से यह ग्रुप समाज में एक अच्छा संदेश देता आया है असहाय, ग़रीब, निर्बल, गरीब, बच्चों को भोजन वितरण और शिक्षा सामग्री के साथ साथ जीव दया और पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण , नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण एवम सभी क्षेत्रों में लगातार कार्य कर के समय समय पर समाज के उत्थान का कार्य कर रही है
Back to top button
error: Content is protected !!